महाराष्ट्रमुख्य समाचार

13 तक सरकार ले मराठा आरक्षण पर फैसला, अन्यथा…

मराठा आंदोलक मनोज जरांगे ने एक बार फिर सरकार को दिया अल्टीमेटम

जालना/दि.2– राज्य में दो-तीन माह बाद विधानसभा के चुनाव होने वाले है. जिसे लेकर मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने राज्य सरकार को 13 जुलाई तक समय देते हुए अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि, यदि 13 जुलाई तक सरकार ने अपने द्वारा किये गये वादों को पूरा नहीं किया, तो वे इसके बाद मराठा समाज के साथ बैठकर तय करेंगे कि, राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मराठा समाज के प्रत्याशी खडे करने है, या फिर राज्य के सत्ताधारी दल द्वारा खडे किये जाने वाले प्रत्याशियों को चुनाव में हराना है.
इसके साथ ही मनोज जरांगे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि, डेप्यूटी सीएम फडणवीस मराठा समाज की समस्या व दिक्कतों को नहीं समझ सकते. अगर उन्हें लगता है कि, मराठा आंदोलकों के खिलाफ अपराध दर्ज करने से मराठा समाज डर जाएगा, तो वे पूरी तरह से गलत है. साथ ही जरांगे ने यह चेतावनी भी दी कि, अगर कुणबी प्रमाणपत्र को बोगस बताते हुए किसी के भी खिलाफ अपराध दर्ज होता है, तो मराठा समाज द्वारा मंडल आयोग को भी अदालत में चुनौती दी जाएगी. जिसके जरिए ओबीसी आरक्षण को चैलेंज किया जाएगा. इस बात को भी राज्य सरकार ने ध्यान में रखना चाहिए.

Related Articles

Back to top button