महाराष्ट्र

गुरुवार को बंद रहेंगे सरकारी टीकाकरण केंद्र

मुंबई में खत्म हुआ वैक्सीन का स्टॉक

मुंबई/दि. 2 – महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को कुछ हद तक काबू कर लिया गया है लेकिन राज्य में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान की गति काफी धीमी हो गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है महाराष्ट्र को मिलने वाले कोविड वैक्सीन के स्टॉक में कमी बुधवार को ग्रेटर मुंबई नगर निगम के जनसंपर्क विभाग विभाग ने ऐलान किया कि गुरुवार यानी 3 जून को वैक्सीन की कमी के चलते शहर के सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण नहीं होगा. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लागू सख्त नियमों के बावजूद रोजाना 15 हजार से अधिक नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को कुल 15,169 नए मामले सामने आए, इस दौरान 285 मरीजों ने दम तोड़ा. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,270 मरीज ठीक भी हुए हैं वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 94.54 फीसदी हो गई है. इन आंकड़ों में मुंबई के केस भी शामिल हैं, बुधवार को शहर में कुल 925 कोविड मामले दर्ज किए गए जबकि 31 लोगों की मौत हुई. इस बीच 1,632 मरीज ठीक हुए और 16,580 सक्रिय मामले हैं. हजारों की संख्या में सामने आ रहे कोरोना वायरस के नए मामलों के बीच अब महाराष्ट्र में वैक्सीन की किल्लत हो गई है. ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने गुरुवार को सभी कोविड सेंटर्स के बंद रहने का ऐलान किया है वहीं, राज्य सरकार ने केंद्र से टीकों की आपूर्ति कराने की गुजारिश की है. ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने कहा, पर्याप्त वैक्सीन स्टॉक की कमी के कारण, कल (3 जून) मुंबई में सरकारी और नगर केंद्रों पर टीकाकरण पर रोक लगाना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button