सरकार अमरावती जैसे शहरों में आईटी परियोजनाएं शुरु करने की इच्छुक
सूचना प्रोेैद्योगिकी व गृह राज्यमंत्री सतेज पाटील ने दी जानकारी
-
मुंबई-पुणे से काम का बोझ हो सकता है कम
मुंबई/ दि.7 – मुंबई व पुणे जैेसे शहरों पर पड रहे अतिरिक्त बोझ को कम करने हेतु राज्य सरकार जल्द ही नागपुर, अमरावती, लातूर व सातारा जैेसे टीयर-2 और टीयर-3 वाले शहरों में आईटी परियोजनाएं स्थापित करना चाहती है. इस आशय की जानकारी राज्य के सूचना प्रोेैद्योगिकी व गृह राज्य मंत्री सतेज पाटील ने दी है.
इंडियन मर्चेंट चैंबर्स (IMC) व्दारा आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यमंत्री सतेज पाटीन ने कहा कि सरकार एक स्वास्थ्य सेवा मंच शुरु करने की भी योजना बना रही है, जो ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों, नगर निगम के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को जोडेगी. राज्यमंत्री पाटील ने आईटी क्षेत्र के लिए राज्य सरकार व्दारा की गई पहल के बारे में बताया और इस क्षेत्र में शामिल उद्योगपतियों को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन भी दिया. राज्यमंत्री पाटील ने डिजिटल कॉन्फे्रंस के दरमियान कहा कि महाराष्ट्र आईटी क्षेत्र में सबसे आगे रहा है और मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य इस दिशा में और आगे बढे. उन्होंने कहा कि मुंबई, पुणे, नागपुर और औरंगाबाद ने आईटी हब के रुप में स्वयं को डेवलप किया है और इन शहरों में उपलब्ध मानव संसाधनों ने राज्य को इस क्षेत्र में शीर्ष पर रखने में मदद की है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अपनी कंपनी महाआईटी के माध्यम से प्रौद्योगिकी का उपयोग कर कई प्रमुख परियोजनाओं को कार्यान्वित किया है.