
* मंत्री भुसे को लिखा पत्र, जताया विरोध
मुंबई /दि.22– राज्य के स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न लागू करने के फैसले का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने विरोध किया है. सुले ने राज्य के स्कूली शिक्षामंत्री दादाजी भुसे को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि, सरकार इस फैसले से महाराष्ट्र बोर्ड को बंद करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है. सुले ने अपने पत्र में कहा है कि, स्कूली शिक्षामंत्री ने खुद विधानसभा में घोषणा की है कि, राज्य में जल्द ही सीबीएसई पैटर्न लागू किया जाएगा. संचालन समिति ने इसकी मंजूरी दे दी है. सच यह है कि, महाराष्ट्र की उज्वल शैक्षिक परंपरा को किनारे कर किसी और बोर्ड के अनुकरण के लिए उठाए जा रहे कदम बेहद पीडादायक है. इस फैसले से महाराष्ट्र बोर्ड पूरी तरह बंद हो सकता है. आपका मकसद भी यही नजर आता है.