महाराष्ट्र
सहकारी सोसायटीज अधिनियम में सरकार करेगी संशोधन: पाटिल
मुंबई/दि.2 – गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने आज कहा कि महाराष्ट्र सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सहकारी सोसायटीज अधिनियम, 1960 में संशोधन करेगी. वह केन्द्र द्वारा बैकिंग और सहकारिता अधिनियम में हालिया संशोधनों के परिणामों पर चर्चा करने के लिए हुई एक बैठक में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. हालिया संशोधनों ने सहकारी बैंकोें की आरबीआई की निगरानी में ला दिया है. इस बैठक की अध्यक्षता राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने की. जो पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर केन्द्रीय अधिनियम के संशोधन पर आपत्ति जता चुके है. राकांपा नेता वलसे-पाटिल ने कहा कि राज्य के कानून में प्रस्तावित संशोधन का मसौदा तैयार करने के लिए एक अध्ययन समूह का गठन किया गया है.