महाराष्ट्र

चुनाव के समय तीन रुपए महंगी बिजली खरीदेगी सरकार

ग्राहको पर कोई बोझ नहीं डाला जाएगा

* पहले 15 रुपए दर थे अब 18 से खरीदी होगी
* इस बार बिजली की खपत 7 प्रतिशत बढेगी
मुंबई/दि.20– चुनावों के वक्त लोडशेडिंग न हो इसलिए सरकार 15 की बजाए 18 रुपए प्रति युनिट की दर से बिजली खरीदेगी. इस बार पहली दफा मार्च महिने में ही बिजली की डिमांड बढ गई है. अप्रैल व मई में यह मांग 30 हजार मेगावैट तक पहुंचने की उम्मीद है. महाराष्ट्र में 19 व 26 अप्रैल, 7, 13 व 20 मई को मतदान है. इस समय कडकती धूप और गर्मी के कारण बिजली की खपत बढेगी. ऐसे में लोडशेडिंग व जनता में सरकार के खिलाफ रोष न हो इसके लिए उर्जा विभाग ने अधिक रेट से बिजली खरीदने का निर्णय लिया है. कमाल की बात यह है कि, भले ही ज्यादा रेट में बिजली खरीदी जाएगी, लेकिन आम जनता की जेब पर इसका कोई फरक नहीं पडेगा. यह बता दे कि, कोरोना के बाद से राज्य में बिजली की खपत लगातार बढ रही है.

अप्रैल व मई महिने में 30 हजार मेगावैट तक बिजली की मांग बढेगी और 17 हजार मेगावैट तक ही बिजली निर्माण की जा सकेगी. सेंट्रल सेक्टर से बिजली खरीदी जाने के बावजूद खुले बाजार से 4 हजार 500 मेगावैट बिजली खरीदने पडेगी तब भी लोडशेडिंग से बच जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button