महाराष्ट्र

सरकार 2620 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी ज्वार

मुंबई/दि.4 – राज्य सरकार ने ज्वार खरीदी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है. किसानों को संकर प्रजाति की ज्वार के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार प्रति क्विंटल 2620 रुपए और मालदांडी ज्वार के लिए प्रति क्विंटल 2640 रुपए दिए जाएंगे. गुरुवार को राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया. राज्य में ज्वार की खरीदी के लिए भारतीय खाद्य निगम नोडल एजेंसी के रुप में काम करेगा. जबकि प्रत्यक्ष खरीदी मुंबई के महाराष्ट्र स्टेट को ऑपरेटिव मार्केंटिंग फेडरेशन और नाशिक के आदिवासी विकास महामंडल के जरिए की जाएगी. जिलाधिकारी को ज्वार खरीदी की अवधि में दर्जा नियंत्रण व सतर्कता के लिए दस्ते की स्थापना करनी होगी. दस्ते द्बारा विशेष अभियान चलाकर ज्वार के दर्जे की जांच की जाएगी.

Related Articles

Back to top button