निजी पैथालॉजी लैब पर नियंत्रण के लिए कानून बनाएंगी सरकार
मानसून सत्र में पेश किया जाएगा विधेयक

* स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने दिया आश्वासन
मुंबई /दि.20– प्रदेश की महायुति सरकार निजी पैथालॉजी लैब पर नियंत्रण के लिए नया कानून बनाएंगी. इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मानसून अधिवेशन में विधानमंडल के दोनों सदनों में विधेयक पेश किया जाएगा. बुधवार को विधान परिषद में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने यह आश्वासन दिया. सदन में शिवसेना (उद्धव) के सदस्य सुनील शिंदे ने आधे घंटे की चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठाया था. जवाब में आबिटकर ने कहा कि, राज्य में अवैध पैथालॉजी लैब के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोई कानून नहीं है.
* तत्कालीन मंत्री सावंत ने भी दिया था आश्वासन
इससे पहले 26 जुलाई 2023 राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने पैथालॉजी लैब के पंजीयन के लिए नीति बनाने की घोषणा की थी. सावंत ने कहा कि, पैथालॉजी लैब के कामकाज के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने का ऐलान किया गया था. लेकिन राज्य में अभी तक कोई एसओपी लागू नहीं हो सकी है.
* अकोला में भूमिगत पाइप लाइन के कारण अटका कार्य जल्द पूरा होगा.
अकोला शहर में केंद्र सरकार के अमृत 2.0 योजना के तहत मलनिष्कासन प्रकल्प का कार्य शुरु किया जाएगा. शहर में भूमिगत पाइप लाइन डालने का कार्य 96 रुकी हुई सडकों के साथ पर पहले चरण में शुरु किया जाएगा. इस मलनिष्कासन कार्य के कारण बाधित हो रही सडकों के कार्य पूर्ण किये जाएंगे. मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान दी. कांग्रेस के साजिद पठान से यह मुद्दा विधानसभा में उठाया था.