महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र समेत चार बैंकों का निजीकरण करेगी सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कुछ बैंकों के निजीकरण की बात कही

नई दिल्ली/दि.16 – सरकार ने निजीकरण के लिए मझोले आकार के चार बैंक शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कुछ बैंकोें के निजीकरण की बात कही थी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का निजीकरण किया जाएगा.
इनमें से दो बैंकों का निजीकरण वित्त वर्ष 2021-22 में किया जाएगा. जिसकी शुरूआत अप्रैल से हो रही है. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि यदि इन चार छोटे-मझोले बैंकों के निजीकरण में सरकार को सफलता मिल जाती है, तो आगामी वर्षों में कुछ बडे बैंकों को निजी हाथोें में सौंपने की भी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. असल में सरकार ज्यादातर बैंकों का निजीकरण करना चाहती है. यह काम चरणबध्द तरीके से किया जाएगा. लेकिन देश के सबसे बडे बैंक एसबीआई को पूरी तरह निजी हाथों में नहीं सौंपा जाएगा. सरकार स्ट्रेटेजिक बैंक के तौर पर इसमें बडी हिस्सेदारी अपने पास रखेगी, ताकि ग्रामीण इलाकों में लोन वितरण बढाने जैसे काम किए जा सकें. वित्त मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस मसले पर कुछ कहने से मना कर दिया.

Back to top button