महाराष्ट्र

सरकार लेगी सभी आईएएस की ‘परीक्षा’

100 अंको का कठिन पेपर करना होगा हल

* अच्छे काम को किया जाएगा पुरस्कृत
मुंबई /दि. 22– राज्य में प्रशासन की जवाबदारी रहनेवाले सभी आईएएस अधिकारियों की सरकार द्वारा एक परीक्षा ली जाएगी. जिसके लिए आईएएस अधिकारियों को बाकायदा 100 अंको वाला एक कठिन प्रश्नपत्र हल करना होगा. इस प्रश्नपत्र में आईएएस अधिकारियों द्वारा अपने विभाग व कार्यक्षेत्र अंतर्गत किए गए कामों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे और जिनके कामकाज को सर्वोत्कृष्ठ पाया जाएगा, उन्हें सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं जिनका कामकाज औसत रहेगा उनके लिए सरकार की क्या नीति रहेगी यह फिलहाल सरकार द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है. ऐसे में अब राज्य के सभी आईएएस अधिकारी इस परीक्षा में अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होने हेतु जमकर तैयारी कर रहे है.
बता दें कि, मुंबई स्थित मंत्रालय के सभी सचिवों व उपसचिवों के साथ ही विविध संभागों के राजस्व आयुक्तों, जिलाधिकारियों व अन्य प्रमुख पदों पर रहनेवाले आईएएस अधिकारियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसके तहत अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में कौनसे सुधार किए गए तथा 100 दिन के कृति कार्यक्रम पर किस तरह अमल किया गया, इस पर आधारित मुद्दो को लेकर प्रश्न पूछे जाएंगे और इसी आधार पर 100 अंको में से अधिकारियों के जवाब एवं कामों का गुणांकन किया जाएगा. जिसकी जानकारी मुख्य सचिव कार्यालय के पास संकलित करते हुए उसकी पडताल की जाएगी.
प्रशासन के कामकाज को और अधिक गतिमान करने का मानस मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा इसके पहले ही व्यक्त किया गया है. जिसके चलते अब राज्य के आईएएस अधिकारियों को परीक्षा का सामना करना पडेगा और इसी परीक्षा के आधार पर उनके कामों का मूल्यांकन होगा.

* ऐसे रहेंगे गुण
8 मुद्दों के लिए 10-10 अंक के हिसाब से कुल 80 अंक रहेंगे. साथ ही अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में चलाए गए दो नाविण्यपूर्ण उपक्रमों हेतु 20 अंक प्रदान किए जाएंगे.

* यह सवाल पूछे जाएंगे
– केंद्र सरकार से संबंधित मुद्दों को लेकर किस तरह से फॉलोअप लिया जा रहा है और उसका रिजल्ट क्या है.
– केंद्रीय योजनाओं हेतु निधि का कितना हिस्सा प्राप्त किया है और निधि का विनियोजन व विनिवेश कैसे किया गया है.
– आपके कार्यालय में साफसफाई को लेकर स्थिति कैसी है तथा कार्यालय में पडी पुरानी व निरुपयोगी वस्तुओं का निस्सारण कैसे किया गया.
– नए कर्मचारियों को किस तरह प्रशिक्षित किया जाता है और कार्यालय को मिलनेवाली शिकायतों का निवारण कैसे किया जाता है.
– निवेशकों को आकर्षित व प्रोत्साहित करने हेतु किस तरह का पोषक वातावरण तैयार किया गया है तथा व्यापारियों, निवेशकों, उद्योजकों व कामगारों की समस्याओं को कैसे हल किया जाता है.
– पालक सचिव द्वारा खुद के जिम्मे रहनेवाले जिले को महिने में एक दिन भेंट देने पर ढाई अंक दिए जाएंगे. वहीं विविध प्रकल्पों को भेंट देकर दिक्कते दूर करने हेतु ढाई अंक मिलेंगे. साथ ही सरकार विरोधी खबरों का तुरंत उसी समय खंडन व खुलासा करने पर भी ढाई अंक प्रदान किए जाएंगे.

Back to top button