महाराष्ट्र

धर्मदाय अस्पतालों पर ऑनलाइन नियंत्रण

सीएम फडणवीस ने विशेष पथकों के मार्फत जांच के दिए आदेश

मुंबई /दि.24- धर्मदाय अस्पतालों में भी मरीजों से डिपॉजिट रकम ली जाती है, ऐसी शिकायतों को देखते हुए ऐसे अस्पतालों की जांच-पडताल करने हेतु विशेष पथक गठित करने का निर्देश सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा जारी किया गया है. साथ ही धर्मदाय अस्पतालो में गरीब मरीजों पर निशुल्क उपचार हो तथा अस्पताल में उपलब्ध बेड व निर्धन रुग्ण निधि की जानकारी हर किसी को उपलब्ध हो, इस हेतु ऑनलाइन प्रणाली शुरु करने का आदेश भी मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया गया है.
पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में एक गर्भवती महिला की इलाज के अभाव में मौत हो जाने की घटना के बाद राज्य के धर्मदाय अस्पतालो के कामकाज को लेकर कई शिकायते सामने आई थी. जिन्हें ध्यान में रखते हुए सीएम फडणवीस ने मुख्यमंत्री सहायता निधि कक्ष व धर्मदाय अस्पताल सहायता कक्ष की समीक्षा बैठक सह्याद्री अस्पताल में बुलाई थी. इस बैठक में धर्मदाय अस्पतालो के कामकाज पर नियंत्रण रखने हेतु धर्मदाय आयुक्त, स्वास्थ विभाग व मुख्यमंत्री सहायता कक्ष के समन्वय से विशेष जांच पथक तैयार करने का निर्देश सीएम फडणवीस ने जारी किया.
सीएम फडणवीस द्वारा जारी निर्देशो में कहा गया है कि, राज्य के प्रत्येक धर्मदाय अस्पताल में मरीजों हेतु चलाई जानेवाली योजनाओं तथा विभिन्न बीमारियों के इलाज से संबंधित जानकारी को बडे अक्षरो वाले फलक पर उल्लेखित किया जाए. ऐसे फलक की वजह से मरीजों के रिश्तेदारों को अस्पताल में रिक्त रहनेवाले बेड की स्थिति, अस्पताल में कार्यरत सरकारी योजना व अन्य जानकारी मिलने में सहायता होगी. साथ ही ऐसी सभी जानकारी को ऑनलाइन प्रणाली व एक डैश बोर्ड पर उपलब्ध कराने से भी मरीजों को मदद होगी. अत: धर्मदाय अस्पताल सहायता कक्ष ने योजना पर प्रभावी अमल करने हेतु ऑनलाइन प्रणाली विकसित करनी चाहिए. साथ ही धर्मदाय अस्पतालो के कामकाज पर नजर रखने हेतु जिलास्तरीय समिति का गठन किया जाना चाहिए. केंद्र एवं राज्य सरकार की स्वास्थ संबंधि योजनाओं के संलग्नीकरण व समन्वय हेतु भी प्रयास किए जाने चाहिए. इसके अलावा सभी योजनाओं पर प्रभावी अमल करने हेतु धर्मदाय आयुक्त के अंतर्गत विभागनिहाय स्वतंत्र अधिकारियों की नियुक्ति करने का निर्देश भी सीएम फडणवीस द्वारा जारी किया गया.
इस बैठक में सीएम फडणवीस के साथ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, मुख्य सचिव सुधाकर सौनिक, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओ. पी. गुप्ता, सहायता व पुनर्वसन विभाग की मुख्य सचिव सोनिया सेठी, मुख्यमंत्री अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास खारगे, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव अश्विनी भिडे, विधि व न्याय विभाग की प्रधान सचिव सुवर्णा केवले, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. श्रीकर परदेशी, धर्मदाय आयुक्त अमोघ कलोती एवं मुख्यमंत्री सहायता कक्ष के प्रमुख रामेश्वर नाईक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

* ये निर्देश हुए जारी
– धर्मदाय विश्वस्त निधि नियमानुसार धर्मदाय अस्पताल में 10 फीसद बेड निर्धन घटक व 10 फीसद बेड दुर्बल घटक के मरीजो हेतु आरक्षित रखना अनिवार्य है.
– आपातकालिन स्थिति में मरीज की तबियत स्थिर होने तक सभी आवश्यक इलाज व वैद्यकीय सेवा उपलब्ध कराना आवश्यक है. जिसके लिए अस्पतालो द्वारा कोई भी डिपॉजिट रकम नहीं ली जानी चाहिए.
– मनपा क्षेत्र में जगह व अन्य सहुलिएते लेनेवाले तथा राजस्व विभाग से सहुलियत की दर पर जमीन लेनेवाले अस्पतालो की सूची तैयार की जाएगी.

* सीएम सहायता निधि की सेवा वॉटस्ऐप पर
मुख्यमंत्री सहायता निधि की पूरी प्रणाली वॉटस्ऐप पर उपलब्ध कराने का निर्देश सीएम फडणवीस द्वारा दिया गया है. स्वास्थ संबंधि सभी योजनाओं के लिए एक ही संकेत स्थल व आवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश भी सीएम फडणवीस ने दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री सहायता निधि हेतु आर्थिक प्रावधान बढाने के लिए एक संस्था स्थापित कर सीएसआर यानि कार्पोरेट सोशल रिस्पांसीबिलिटी फंड से निधि हासिल करने का निर्देश भी सीएम फडणवीस द्वारा जारी किया गया.

Back to top button