महाराष्ट्र
सरकार की लापरवाही, आईएएस बनने से चूके मराठी अधिकारी
मुंबई/दि.4 – प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने राज्य सरकार के मराठी भाषी अधिकारियों पर अन्याय होने का आरोप लगाया है. सोमवार को पाटील ने कहा कि, बीते महीने दिसंबर में राज्य के मुख्य सचिव और दो वरिष्ठ सचिव प्रमोट आईएएस के लिए आवेदन करने वाले अधिकारियों के साक्षात्कार लेने के लिए समय पर नहीं पहुंच पाए, इस वजह से मराठी अधिकारियों का पदोन्नति के जरिए आईएएस बनने का मौका चूक गया. अब इन अधिकारियों को साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करना पडेगा. पाटील ने कहा कि, प्रदेश में मराठी के मुद्दे पर आवाज उठाने वाले शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री हैं. इसके बावजूद सरकार की लापरवाही के कारण मराठी अधिकारियों का पदोन्नति के जरिए आईएएस बनने का मौका चूक गया है. सत्ताधारी शिवसेना को इस पर जवाब देना चाहिए.