राज्यपाल द्बारा विश्वविद्यालयों के स्टार्टअप का जायजा
उद्योग व रोजगार को बढावा देने का नियोजन
मुंबई/दि.26– राज्य के राज्यपाल तथा कुलपति भगतसिंह कोश्यारी ने राज्य के 11 पारंपारिक विश्वविद्यालयों में नाविण्यपूर्ण संकल्पनाएं तथा इस माध्यम से शुरु हुए स्टार्टअप का जायजा लिया. मुंबई, पुणा, नागपुर समेत विविध विश्वविद्यालयों में इनोवेशन, इन्क्यूवेशन व लिंकेजेस विभाग के संचालकों से उन्होंने चर्चा कर जायजा बैठक की. बैठक में उद्योग व उद्योजगता के माध्यम से रोजगार को बढावा देने का नियोजन किया गया.
इस वक्त राज्यपाल महोदय ने छात्रों से अपील की कि, वे रोजगार मांगने वाले उम्मीदवार न रहते हुए रोजगार निर्माण करने वाले उद्योजक बने. विश्वविद्यालयों के माध्यम से किस प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है. कितने पेटेंट प्राप्त किये गये है. इसी के साथ ही विद्यापीठो ंके नवसंकल्पनाओं को कितना बिज भांडवल मिला. इसकी जानकारी भी राज्यपाल ने ली. इस वक्त राज्यपाल ने सावित्रिबाई फुले विद्यापीठ पुणा, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ व अन्य विश्वविद्यालयों के काम की तारीफ भी की. उन्होंने संबंधित विश्वविद्यालयों से अपने अनुभव अन्य विद्यापीठों से साझा करने की अपील की.