महाराष्ट्र

राज्यपाल कोटे के रिक्त सीटों की घोषणा बजट अधिवेशन से पहले करे

परिवहन मंत्री अनिल परब (Anil Parab) ने लिखा पत्र

मुंबई/दि.19 – राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सवाल पूछने पर महाविकास आघाडी सरकार ने पलटवार किया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा है कि राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव बजट अधिवेशन में कराने के लिए पत्र लिखा है.
उन्होेंने संवैधानिक चिंता व्यक्त करते हुए सरकार को विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव की याद दिलाई है. हम भी राज्यपाल को याद दिलाना चाहते है कि, वे विधान परिषद की राज्यपाल कोटे की रिक्त 12 सीटोें पर नियुक्ति की घोषणा बजट अधिवेशन से पहले करेेें. गुरूवार को विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में परब ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की अगली बैठक में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की तारीख तय होगी. इसके बाद राज्यपाल को विधान परिषद की रिक्त सीटों के बारे में पत्र भेजना है या नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा. जबकि प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, महाविकास आघाडी के पास सदन में 170 विधायकोें का बहुमत है. इसलिए महाविकास आघाडी को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कोई चिंता नहीं है.

Related Articles

Back to top button