संघ व भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे राज्यपाल
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने लगाया आरोप
-
राज्यपाल द्वारा सीएम को पत्र लिखने पर जतायी अपनी नाराजगी
मुंबई/दि.30 – राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को कुछ दिन पूर्व एक पत्र भेजा गया था और उस पत्र में उल्लेखीत हिंदुत्व के मुद्दे पर काफी चर्चाएं हुई थी. वहीं अब मंगलवार को राज्यपाल द्वारा एक अलग विषय के संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है. जिसमें तीन महत्वपूर्ण सवाल पुछे गये है. किंतु इस पत्र की वजह से कांग्रेस में अच्छीखासी नाराजगी दिखाई दे रही है और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने साफ शब्दों में कहा कि, राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी अपने पद की गरीमा भूलकर एक तरह से भाजपा कार्यकर्ता या संघ स्वयंसेवक के तौर पर काम कर रहे है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष देवेेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने विगत 23 जून को राजभवन जाकर एक निवेदन सौंपा था. जिसके तुरंत बाद राज्यपाल कोश्यारी द्वारा सीएम के नाम पत्र जारी करते हुए उनसे कुछ सवाल पूछे गये है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि, राजभवन अब भाजपा कार्यालय के तौर पर काम कर रहा है और राज्यपाल द्वारा भाजपा के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव करवाये जा रहे है.