महाराष्ट्र
औरंगाबाद में भूमिगत जलापूर्ति के लिए जीपीएस प्रणाली
नाशिक के इगतपुरी जलापूर्ति केंद्र की मरम्मत को मंजूरी
मुंबई/दि.१८ – प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने औरंगाबाद शहर की जलापूर्ति योजना के लिए जमीन के नीचे बिछाई गई पाइप लाइन के नक्शे की जानकारी के लिए जीपीएस यंत्र लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, जलापूर्ति योजना की देखभाल और मरम्मत की दृष्टि से जीपीएस उपयोगी साबित होगा.
गुरुवार को पाटील ने मंत्रालय में औरंगाबाद जलापूर्ति योजना की समीक्षा बैठक की. जिसमें पाटील ने महाराष्ट्र सुवर्ण जयंती नगरोत्थान महाअभियान कार्यक्रम अंतर्गत शहर की जलापूर्ति योजना के कामों को गति देने का आदेश दिया है. पाटील ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के निदेशक मंडल की बैठक ली. बैठक में नाशिक के इगतपुरी जलापूर्ति केंद्र की मरम्मत को मंजूरी दी गई. इसके लिए महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से 41 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कराई जाएगी. बता