महाराष्ट्र

पदवीधर व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव घोषित

राज्य के दो पदवीधर व तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में होगा चुनाव

30 जनवरी को मतदान, 2 फरवरी को मतगणना
अमरावती, नागपुर, मराठवाडा, नाशिक व कोकण संभाग में रहेगी राजनीतिक गहमागहमी
मुंबई/ दि.30- अमरावती व नाशिक पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र तथा नागपुर, औरंगाबाद व कोकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा की पांच सीटों के लिए आगामी 30 जनवरी को मतदान कराया जाएगा. साथ ही 2 फरवरी को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किये जायेंगे. इस चुनाव के लिए आगामी 5 जनवरी को चुनावी अधिसूचना जारी होगी. वहीं निर्वाचन आयोग व्दारा घोषित निर्णयानुसार 12 जनवरी तक उम्मीदवारों व्दारा अपने नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे.
बता दें कि, अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के डॉ. रणजित पाटील (भाजपा), नाशिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के डॉ. सुधीर तांबे (कांग्रेस), औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विक्रम काले (राकांपा), नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नागारोव गाणार (भाजपा समर्थित) तथा कोकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के बालाराम पाटील (सेकाप) इन पांच विधायकों का कार्यकाल आगामी 7 फरवरी को खत्म होने जा रहा है. जिसके चलते इन पांचों सीटों के लिए आगामी 30 जनवरी को चुनाव करवाये जाने की घोषणा निर्वाचन आयोग व्दारा की गई है. जिसके चलते नए साल के पहले माह दौरान इन पांचों संभागों में राजनीतिक गहमागहमी दिखाई देगी.
पांचों मौजूदा विधायक फिर मैदान में
प्रतिष्ठापूर्ण होंगे चुनाव
अमरावती- डॉ. रणजित पाटील (भाजपा) विरुध्द कांग्रेस (अभी उम्मीदवार तय नहीं)
नाशिक- सुधीर तांबे (कांग्रेस) विरुध्द राजेंद्र विखे या श्याम विसपुते (भाजपा)
औरंगाबाद- विक्रम काले (राकांपा) विरुध्द किरण पाटील (भाजपा)
नागपुर- नागोराव गाणार (भाजपा) विरुध्द राजेंद्र झाडे (शिक्षक भारती)
कोंकण- बालाराम पाटील (सेकाप) विरुध्द भाजपा-शिंदे गुट (उम्मीदवार तय नहीं)
विधान परिषद में और भी 21 सीटें रिक्त
78 सदस्यीय विधान परिषद में इन पांच सीटों के अलावा और भी 21 सीटें रिक्त हैं. राज्यपाल नामित 12 विधायकों का मामला अब भी अधर में लटका हुआ है. इसके अलावा स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव लटके रहने के चलते स्वायत्त निकाय निर्वाचन क्षेत्र से चुनी जाने वाली 9 सीटें भी रिक्त पडी हैं.
ऐसा है निर्वाचन कार्यक्रम
5 जनवरी – अधिसूचना जारी होगी.
12 जनवरी – नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
16 जनवरी – नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि
30 जनवरी – मतदान
2 फरवरी – मतगणना

Related Articles

Back to top button