महाराष्ट्र

ग्राम पंचायत चुनाव का बिगूल बजा

13 अक्तू. को होगा चुनाव, आचारसंहिता लागू

इस बार सीधे जनता के जरिये चुने जायेंगे नगराध्यक्ष
मुंबई -दि.8 राज्य के विविध ग्राम पंचायतों का चुनावी कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गत रोज घोषित कर दिया गया है. जिसके मुताबिक आगामी 13 अक्तूबर को 18 जिलों की 1 हजार 166 ग्रामपंचायतों के चुनाव होंगे. साथ ही इस बार सरपंच पद का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जायेगा. जिसके बाद 14 अक्तूबर को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किये जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कल बुधवार 7 सितंबर से ही इस चुनाव के लिए आचारसंहिता घोषित कर दी गई है और नामांकन प्रक्रिया आगामी 21 सितंबर से शुरू हो जायेगी. जिसका सीधा मतलब है कि, इस बार दशहरा व दीपावली जैसे पर्वों के समय चुनावी धूमधामवाला माहौल भी रहेगा.
इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयुक्त युपीएस मदान द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 21 से 27 सितंबर के दौरान नामांकन आवेदन दाखिल किये जा सकेंगे. जिनकी 28 सितंबर को पडताल होगी. पश्चात 30 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे. जिसके उपरांत चुनाव लडनेवाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची घोषित करते हुए चुनाव चिन्हों का वितरण होगा और 14 अक्तूबर को मतदान कराया जायेगा.

Related Articles

Back to top button