ग्राम पंचायत की फाइल और प्रिंटर कुएं मेें फेंके

मोताला /दि.13– फुली ग्राम पंचायत कार्यालय के कामकाज की फाइल व प्रिंटर चुराकर कुएं में फेंकने की घटना मंगलवार 11 मार्च को सुबह 7.15 बजे उजागर हुई. इस प्रकरण में बोराखेडी पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बोराखेडी थाना क्षेत्र में आने वाले नांदूरा तहसील के फुली की सरपंच रंजना संदीप सातव (32) ने बोराखेडी थाना में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, मंगलवार 11 मार्च को सुबह ग्राम ंपंचायत के सिपाही सदानंद ज्ञानदेव सरोदे ने फोन पर जानकारी दी कि, ग्राम पंचायत कार्यालय के ताले टुटे हुए है और कार्यालय से फाइल और प्रिंटर गायब है. इस कारण सरपंच रंजना सातव ने ग्रामसेवक धीरज झाल्टे को फोन किया. पश्चात सरपंच रंजना सातव, उसका पति संदीप सातव और ग्रामसेवक धीरज झाल्टे ने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर वहां का जायजा किया, तब टेबल पर रखी कामकाज की फाइल और 10 हजार रुपए मूल्य का प्रिंटर दिखाई नहीं दिया. साथ ही शिकायतकर्ता और अन्य लोगों ने कहा कि, उन्होंने ही ग्राम पंचायत की फाइल और प्रिंटर चोरी कर कुएं में फेंक दिये है.