अमरावतीमहाराष्ट्र

न्यूयॉर्क निवासी श्रीमती भारतीजी कलंत्री द्वारा शेगाव में श्री रामकथा का भव्य आयोजन

अमरावती /दि. 7– न्यूयॉर्क की निवासी बन चुकी श्रीमती भारती कलंत्री ने परंपरा के जतन और आध्यात्मिक आयोजन के तहत संत नगरी शेगांव में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया है. कथा का शुभारंभ सोमवार से हुआ. जिसमें मूल रुप से मथुरा वृंदावन निवासी अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता श्री.मनीषकृष्णजी शास्त्री महाराज की सुमधुरवाणी में प्रवचन हो रहा है. उल्लेखनीय है कि, यह कथा 6 जनवरी से 14 जनवरी संक्रांती तक चलेगी.
शेगांव के अग्रसेन भवन में यह आयोजन श्रीमती भारतीजी कलंत्री न्यूयॉर्क, राठी परिवार अमरावती एवं चांडक परिवार शेगाव ने किया है. वृंदावन निवासी श्री मनीषकृष्ण जी शास्त्री महाराज की कथा मलेशिया, सिंगापुर, दुबई, लंदन और देश विदेशों में हो चुकी है. 6 जनवरी की सुबह 10 बजे बड़ा बालाजी मंदिर से रथ, दिंडी, ताल और मृदंग द्वारा वारकरी सम्प्रदाय के साथ शहर के मुख्य रास्ते से अग्रसेन चौक और वहां से अग्रसेन भवन तक निकली और फिर दोपहर 2 से 6 बजे तक राम कथा का पाहिला दिन की कथा संपन्न हुई. इस शोभायात्रा में नंदकिशोरजी चांडक, पुरुषोत्तमजी राठी, नरेन्द्रजी राठी, अशोकजी राठी, कमलकिशोरजी चांडक, राधेश्यामजी चांडक, सरला गांधी, किरण गांधी, आशा चांडक, गीता राठी, ज्योति राठी, कंचन गांधी, शोभा राठी, मंगला राठी, कांता गांधी, सकू देशमुख, विजया खेतान, सीमा पालडीवाल, रंगरावजी काले, उमेश राठी, मनमोहन सोमानी, तुलसी केला, प्रफुल्ल मुहाना, कार्तिक कुलकर्णी, शुभम फरताड़े, राहुल अग्रवाल, रौनक खेतान, वरुण नागपाल, अंकुश चांडक, रोहित भूतड़ा, कृष्णा राठी, नितिन गांधी, संदेश डाँगरा, करिश्मा चांडक, खुशबू चांडक, श्रवण चांडक, मीनाक्षी राठी, शशि लड्ढा, आरती बूतड़ा, विनीत शर्मा, नेहा शर्मा, विमला चांडक, वल्लभजी राठी, पुजा राठी माला राठी, सरिता राठी, कुंज राठी, युक्ती राठी, नंदकिशोरजी राठी, संकेत राठी, सुरभि राठी, विजया राठी, संतोष राठी, प्रीती लड्डा, आरती टावरी एवं पूरा राठी परिवार अमरावती और चांडक परिवार शेगाव व संपूर्ण शेगाव वासियों का सहयोग, सहकार्य मिला.

Back to top button