अमरावतीमहाराष्ट्र
कल वडनेरा गंगाई में भव्य नेत्रजांच शिविर

दर्यापुर/दि.25-तहसील के वडनेर गंगाई में दमानी नेत्र रुग्णालय व स्व.रामराव पाटील गावंडे बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचलित वात्सल्य ग्रुप ऑफ पॉली क्लिनिक वडनेरगंगाई, श्री सद्गुरु धाम चॅरिटेबल ट्रस्ट गजानन महाराज मंदिर वडनेर गंगाई के संयुक्त तत्वावधान में 26 मार्च को भव्य नेत्र जांच व नि:शुल्क मोतियाबिंद शल्यक्रिया शिविर का आयोजन किया है. वात्सल्य पॉली क्लिनिक में आयोजित इस शिविर में नि:शुल्क मोतियाबिंद शल्यक्रिया भी की जाएगी. मरीजों ने डॉ. सुशांत उर्फ भैय्यासाहेब गावंडे संचालक वात्सल्य पॉली क्लिनिक में संपर्क कर पंजीयन कराने का आह्वान शुभम शेगोकार व गौरव शेगोकार ने किया है.