अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री श्रेत्र ऋणमोचन में भव्य अन्नदान व वस्त्रदान समारोह

अध्यक्ष बापुसाहेब देशमुख के मार्गदर्शन में 120 साल कि परंपरा कायम

नागरवाडी -हरसाल वैराग्यमुर्ती संत गाडगेबाबा कि कर्मभूमी श्री डेबुजी उर्फ गाडगे महाराज लक्ष्मी नारायण संस्था आमला व्दारा श्री क्षेत्र ऋणमोचन में हजारों गरीब,जरूरतमंद,अंध-अपंग व वृध्दो के लिए भव्य अन्नदान व वस्त्रदान समारोह का आयोजन. कीया जाता है.बापुसाहेब देशमुख के मार्गदर्शन में 120 साल कि परंपरा आज भी कायम है. हरसाल कि तरह इस साल भी गाडगे महाराज मिशन मुंबई के अध्यक्ष तथा नागरवाडी इंद्रभुवन के शिल्पकार बापुसाहेब देशमुख के मार्गदर्शन में व्यवस्थापक वसंतराव देशमुख,संचालक सागर देशमुख व्दारा 26 जनवरी रविवार को किया गया था.जिसमे प्रमुख रूप से अमरावती व अकोला के व्यपारी मंडल व्दारा वस्त्रदान व दर्यापूर,मुर्तिजापूर व अकोला के दानदाताओ की और से अन्नदान में मगपुर्व सहकार्य किया वही समाज प्रबोधनकार भरत महाराज रेले व अनके परिवार किऔर से सभी भाविकभक्तो के लिए चाय बिस्किट व बे्रड कि व्यवस्था कि गयी तथा संत अंबादास महाराज संस्थान कान्होली की और से शुद्ध पेयजल की बोतलोकी व्यवस्था की गई थी.अन्नदान व वस्त्रदान समारोह में विदर्भ हि नही बल्की संपुर्ण महाराष्ट्र से अंध-अपंग,कुष्ठरोगी निराश्रीत वृद्ध हजारो कि सख्या में सहभागी हुये.
इसी दौरान बडनेरा के विधायक रवि राणा भी उपस्थित थे. उनकी उपस्थिती में पुरूषों को धोती ,शर्ट, महीलाओ को साडीयां, गरम ब्लॉकेट का वितरण कर मिष्ठान भोजन करवाया गया.संस्था के सर्वेसर्वा बापूसाहेब देशमुख ने गोपाला गोपाला देवकिनंदन गोपाला कें निनाद में इस भव्य वस्त्रदान समारोह में उपस्थित दानदाताओं का आभार माना इस समय अमरावती ,अकोला,मुर्तिजापूर,दर्यापूर,के व्यापारीयों सहीत व्यवस्थापक वसंतराव देशमुख,गजानन देशमुख ,सुखदेव भूतडा,दिपक कासट,प्रबोधनकार भरत महाराज रेले,रूग्णसेवक प्रशांत देशमुख ,संचालक सागर देशमुख,व्यवस्थापक कुणाल देशमुख,प्रकाश महात्मे ,दिनेश पाटिल,प्रविण देशमुख,प्र.डॉ अरविंद देशमूख,प्रभाकर खोपे ,गजानन जवंजाळ,पुर्व मुख्याध्यापक किशोर चौधरी आदी उपस्थित थे.

Back to top button