हनुमानगढी में 22 को भव्य महाप्रसाद और 1 लाख दीप का दीपोत्सव
रामलला मूर्ति की प्रतिष्ठापना
* हनुमान चालिसा पठन, कारसेवकों का सम्मान सहित कई कार्यक्रम
* 11 लाख लड्डू का एक लड्डू रहेगा आकर्षण
अमरावती/दि.18– प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के नवनिर्मित प्रभु श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्रतिष्ठापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने वाली है. इस उपलक्ष्य में श्री क्षेत्र हनुमानगढी में विधायक रवि राणा एवं सांसद नवनीत राणा की ओर से सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ, कारसेवकों का सम्मान, 11 लाख लड्डू का विश्वविक्रमी लड्डू, शिवमहापुराण सेवाधारियों का सत्कार, भव्य महाप्रसाद और 1 लाख दीप का दीपोत्सव आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया है. विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा के निर्देशनुसार युवा स्वाभिमान के मुख्य कार्यालय में उक्त सभी कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी के लिए नियोजन बैठक बुधवार 17 जनवरी को युवा राष्ट्रीय महासचिव जयंतराव वानखडे की अध्यक्षता में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता जितु दुधाने ने आयोजित की थी.
इस बैठक में जितु दुधाने, शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति सैरिस, महानगरप्रमुख नितिन बोरेकर, महिला शहर अध्यक्ष अर्चना तालन, चंदा लांडे, प्रा.विजय गाडे, पिछडावर्गीय जिलाध्यक्ष आशीष गावंडे, वीरेंद्र उपाध्याय, विनोद गुहे, संजय पनपालिया ने नियोजन संबंध में अपनी राय व्यक्त की. दौरान विविध समितियों का गठन किया गया और जिम्मेदारियां निश्चित की गई. संचालन सुधीर लवणकर ने किया.
बैठक में समाधान वानखडे, अजय जयस्वाल, किशोर पिवाल, डॉ.हरिराम भांडे, अविनाश काले, राजू रॉय, संजय मुंडले, महेश किलेकर, प्रकाश पोकले, बालू ठवली, आनंद घुंडियाल, महेश मुलचंदानी, सचिन बोंडे, गौतम हिरे, सुधीर घुसटकर, नाना सावरकर, मुकेश वासेवाय, कोकिला इंगले, भीमराव गडलिंग, मंगेश चव्हाण, सुरेश ठक्कर, पवार, संगम मोहोड, धनंजय लोणारे, विकी बिसणे, अर्चना खासबागे, वंदना जामनेकर, कोकिला इंगले, मंगेश इंगोले, आशा पाटिल, खुशाल गोंडाणे, मंगला जाधव, मोहन जोशी, राहुल बजाज, संजय पनपालिया, सत्येंद्रसिंग लोटे, प्रशांत कावरे, पल्लवी गोसावी, दीपक जलतारे आदि उपस्थित थे.
संतों का किया सत्कार
अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के लोकार्पण समारोह में सहभागी होने का निमंत्रण अमरावती जिले के अंजनगांव सुर्जी के जितेंद्रनाथ महाराज, कौंडण्यपुर के राजराजेश्वर माउली सरकार तथा शिवधारा के संत डॉ.संतोष महाराज को मिला है. इन संतों को निमंत्रण मिलने पर सांसद नवनीत राणा ने जितेंद्रनाथ महाराज, राजराजेश्वर माउली सरकार और डॉ.संतोष महाराज के मठ जाकर उनका सत्कार किया. अयोध्या के धार्मिक महोत्सव में जिले के संतो की उपस्थिति यानी संपूर्ण जिला व विविध संप्रदाय की उपस्थिति है, ऐसा सांसद नवनीत राणा ने कहा.