अमरावतीमहाराष्ट्र

नेहरू मैदान से झांकियों संग भव्य शोभायात्रा

मनसे का शिवजयंती उत्सव पर आयोजन में प्रमुख अतिथि सांसद राणा

* 15 फीट उंची छत्रपति की प्रतिमा होगी आकर्षण
अमरावती/दि.24– तिथि के अनुसार 28 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जानी है. इस उपलक्ष्य महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्बारा गुरूवार शाम 5 बजे भव्य शोभायात्रा नेहरू मैदान से निकाली जायेगी. आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में मनसे ने यह घोषणा करते हुए बताया कि सांसद नवनीत राणा और पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के प्रमुख आतिथ्य में शोभायात्रा का उद्घाटन होगा. इस समय एड. प्रशांत देशपांडे, मनसे के पप्पू पाटिल, राज पाटिल भी प्रमुखता से उपस्थिति रहेंगे. पत्रकार परिषद में मनसे जिलाध्यक्ष राज पाटिल , शहराध्यक्ष धीरज तायडे, शहर संगठक बबलू आठवले, जिला संगठक प्रवीण डांगे, बडनेरा शहराध्यक्ष गौरव बांते, विद्यार्थी सेना अध्यक्ष हर्षल ठाकरे, शहर सचिव अश्विन सातव, जिला उपाध्यक्ष संगीता मडावी, शहराध्यक्ष तृप्ती पानसरे, स्वप्निल उतखेडे, मयंक तांबुस्कर, अमन मडावी, सतीश गुप्ता, निखिल बुरघाटे, प्रशांत साखरे, बाबू अमृतकर आदि पत्रकार परिषद में उपस्थित थे.

* सजीव झांकियां होगी आकर्षण
राज पाटिल ने बताया कि नेहरू मैदान से शुरू होकर शोभायात्रा राजकमल चौक पर पहुंचेगी तो वहां शिवाजी महाराज की महा आरती की जायेगी. 15 फीट उंची शिव प्रतिमा के आकर्षण रहेगी. उसी प्रकार सावित्रीदेवी फुले, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व महापुरूषों की झांकियां रहेगी. हनुमानजी की सजीव झांकी भी इस समय रहेगी. कुछ और सजीव झांकियों के माध्यम से युवाओं को संदेश देने का प्रयत्न होगा.

Related Articles

Back to top button