भारतीय सेना के सम्मानार्थ कल भव्य तिरंगा रैली
चांदूर शहर भारतीय सेना सन्मान समिती’ का आयोजन

चांदूर रेल्वे/दि.21-ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हालही में पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाली भारतीय सेना ने दिखाए शौर्य और पराक्रम के सम्मानार्थ तथा भारतीय वीर जवानों प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के उद्देश्य से चांदूर रेल्वे शहर में कल यानी गुरुवार 22 मई को शाम 5 बजे ‘चांदूर शहर भारतीय सेना सन्मान समिती’ द्वारा शहर में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया है.
आजाद चौक स्थित महान क्रांतिकारक चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को अभिवादन कर रैली की शुरुआत होगी. इसके बाद संपूर्ण शहर से तिरंगा रैली भ्रमण करेंगी. रैली का समापन छत्रपति शिवाजी महाराज नगर, रेल्वे स्टेशन चौक में स्थित ‘शिवश्रुष्टी’ में छत्रपति शिवाजी महाराज को अभिवादन कर होगा. इस तिरंगा रैली में अपने देश के वीर जवानों का मनोबल बढाने के लिए जाति, धर्म व पार्टी को अलग रख केवल एक सच्चे देशभक्त और देश के नागरिक के रूप में सभी ने बडी संख्या में सहभागी होने का आह्वान शहर सेना समिती के कार्यकर्ता नंदा उर्फ नवीन वाधवानी, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू भालेराव, पूर्व नगरसेवक बच्चू वानरे, अजय हजारे ने किया है.