महाराष्ट्र

ग्रॅडमास्टर दिव्या देशमुख विदर्भ की पहली राष्ट्रीय चैम्पियन रही

नागपुर/ दि.3– 16 वर्ष की विदर्भ कन्या प्रतिभाशाली, बुध्दिमान खिलाडी दिव्या देशमुख ने बुधवार को 47 वे वरिष्ठ राष्ट्रीय महिला बुध्दिबल स्पर्धा में विजेता पद का सम्मान प्राप्त किया है. ग्रॅडमास्टर दिव्या विदर्भ की पहली राष्ट्रीय चैम्पियन रही है. महाराष्ट्र की साक्षी चितलांगे ने इस स्पर्धा का उपविजेता पद प्राप्त किया है. विजेता पद सहित दिव्या को साडे पाच लाख रूपये का नगद पुरस्कार मिला है. इसके अलावा 25 एलो रेटिंग अंक प्राप्त किए. भुवनेश्वर में कलिंगा इन्स्टीट्यूट में राष्ट्रीय बुध्दिबल स्पर्धा 2022 का आयोजन किया गया था.
विजेता पद पर मुहर लगाने के लिए दिव्या को अंतिम मुकाबला केवल बराबरी से करने की जरूरत थी. परंतु अंंतिम फेरी में उसने स्वामीनाथनपर विजय प्राप्त कर पूरे अंक वसूल किए. प्रसिध्द वैशाली आर, भक्ती कुलकर्णी जैसे दिग्गजो के साथ सात विजय सहित दिव्या ने 9 में से 8 अंक प्राप्त कर जीत हासिल की. इससे पूर्व 2019 में दिव्या ने वरिष्ठ राष्ट्रीय स्पर्धा में कांस्यपदक जीता था. 2021 को उम्र के 15 वे वर्ष में दिव्या ने हंगेरी बुडापेस्ट में हुए ग्रॅडमास्टर बुध्दिबल स्पर्धा में भारत की नई महिला ग्रॅड मास्टर (डब्ल्यूजीएम) होने का सम्मान प्राप्त किया था.

Related Articles

Back to top button