महाराष्ट्र

ग्रेट! महाराष्ट्र की शान बढ़ानेवाला किया काम

आशीष शेलार ने ठाकरे के तारीफों के पढ़े कसीदें

मुंबई./दि.१७. – ठाकरे सरकार पर लगातार ट्विटर के माध्यम से निशाना साधनेवाले भाजपा नेता आशीष शेलार ने शनिवार को ठाकरे सरकार की सराहना करनेवाला ट्विट किया है. लेकिन यह सराहना ठाकरे सरकार की नहीं बल्कि ठाकरे परिवार के एक सदस्य का है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के छोटे बेटे तेजस ठाकरे के संशोधन की सराहना करते हुए एड. आशीष शेलार ने कहा कि महाराष्ट्र की शान बढ़ाने का काम किया है. बता दें कि महाविकास आघाडी सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  पर लगातार निशाणा साधनेवाले आशीष शेलार ने अपनी दोस्ती को बरकरार रखते हुए उद्धव ठाकरे के बेटे के काम की सराहना की है. तेजस ठाकरे ने सुनहरे बालोंवाली मछली की चौथी हिरण्यकेशी प्रजाति को ढूंढ निकाला है. उनका यह कार्य महाराष्ट्र की शान बढ़ानेवाला है. यहां बता दें कि तेजस ठाकरे को राजनीति में जरा भी दिलचस्पी नहीं है. उनको पानी में रहनेवाले जीवाणूओं का अभ्यास और संशोधन करने में ज्यादा दिलचस्पी है. इसमें ही वे नए-नए संशोधन करते रहते है. इससे पूर्व उन्होंने खेकड़ा व छिपकली प्रजाति को ढूंढ निकाला है. अब तो उन्होंने मछली की नई प्रजाति को ढूंढ निकाला है. आंबोली घाट के हिरण्यकश नदी में सुनहरे रंग बालोंवाली यह प्रजाति है. मीठे पानी में स्चिस्टूरा हिरण्यकेशी मछली की नई प्रजाति डॉ. प्रवीणराज जयसिम्हाण, शंकर बालसुब्रमण्यम, तेजस ठाकरे इन संशोधकों ने संशोधन के बाद विश्व के सामने लायी है. आंबोली यह गांव पश्चिम घाट में जैवविविधता से परिपूर्ण है. यहां पर विविध प्रकार के मेंढक, सांप, पंछी, तितलियां, वनस्पती पायी जाती है. तेजस ने इससे पूर्व खेकड़ों की नई प्रजातियों को ढूंढ निकाला है. इस खेकड़े को ठाकरे के नाम से पहचाना जाता है. लाल-जामुनी व केसरिया रंग के खेकड़े को ग्यूबर्नेटोरियन ठाकरे का नाम दिया गया है. तेजस यह कला संकाय का छात्र है. उसको वन और वन्यजीवों का अभ्यास करना पसंद है. इसी पंसद से उसका विविध स्थलों पर घुमना शुरू रहता है. कोकण के जंगलों में दुलर्भ सांपों की प्रजातियों को ढूंढने के लिए तेजस को सावंतवाडी नजदीक के रघुवीर घाट के झरने के पास खेकड़ों की पांच नई प्रजातियां मिली थी.

Related Articles

Back to top button