
अमरावती/दि.7-हर साल की तरह इस साल भी स्वराज्यवीर छत्रपति शंभुराजे जयंती पर्व पर ग्रीन रन मैराथन स्पर्धा का आयोजन 21 मई को सुबह 6 बजे गो.सी.टोम्पे महाविद्यालय परिसर में किया गया है. मैराथन की शुरुआत टोम्पे महाविद्यालय परिसर से होगी. संभाजी ब्रिगेड विद्यार्थी आघाडी, तहसील शारीरिक शिक्षक संगठन, गो.सी.टोम्पे महाविद्यालय व तहसील डॉक्टर्स असोसिएशन ने इस स्पर्धा का आयोजन किया है. स्पर्धा के लिए कुल 11 किमी की दूर तय की गई है. इस मैराथन में विविध चार आयुगट में स्पर्धा ली जाएगी. पुरुष ओपन गुट के लिए 11 किमी, अंडर 14 तथा डॉक्टर्स, शिक्षक और कर्मचारियों के लिए 1 किमी दूरी की तय की गई है. स्पर्धा के पंजीयन के लिए माउली स्पोर्टस चांदूर बाजार, व स्पर्धा के मुख्य संयोजक डॉ. तुषार देशमुख-9730015899 से संपर्क करने का आह्वान आयोजकों ने किया है.