महाराष्ट्र

शिक्षण सेवक भर्ती को हरी झंडी

12 हजार 70 शिक्षा सेवक पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया

मुंबई/दि.8 – सामान्य प्रशासन विभाग व्दारा हाल ही में शिक्षा सेवक भर्ती को मान्यता दिये जाने के कारण करीबन 3हजार शिक्षा सेवकों के पद भरे जायेंगे. गुणवत्ताधारक उम्मीदवारों के लिए पवित्र प्रणाली के माध्यम से पारदर्शक रुप से प्रक्रिया चलायी जाएगी. शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के प्रयासों से भर्ती प्रक्रिया को गति मिलने वाली है.
राज्य के सभी स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं के/निजी व्यवस्थापन के अनुदानित, अंशतः अनुदानित व विनाअनुदानित तथा अनुदान के लिये पात्र घोषित किये गये प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक उच्च माध्यमिक शालाओं के वहीं शासकीय व अनुदानित अध्यापक पदविका विद्यालय (डीएलएड कॉलेज) के शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती करते समय सभी उम्मीदवारों को चयन का समान अवसर मिले व शिक्षक सेवक पद के लिये उच्च गुणवत्ताधारक उम्मीदवारों का चयन होने की दृष्टि से शिक्षक सेवकों की भर्ती अभियोग्यता व बुध्दिमत्ता जांच परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर मुलाकात लेकर अंतिम चयन किया जाएगा.
कोरोना के प्रादुर्भाव के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य व वैद्यकीय शिक्षा विभाग की पदभर्ती के अलावा अन्य विभागों व्दारा पदभर्ती न किये जाये, ऐसे निर्देश दिये जाने से यह भर्ती प्रक्रिया प्रलंबित रखी गई है. तथापि शिक्षकों के पद बड़े पैमाने पर रिक्त होने से विद्यार्थियों का नुकसान न हो, इसके लिये मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, शालेेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शिक्षक सेवक भर्ती को हरी झंडी दिखाई है.

  • अब तक कुल 9 हजार 80 शिक्षा सेवक पदों में से 5 हजार 970 शिक्षा सेवक पदों पर नियुक्ति देने बाबत प्रक्रिया इससे पूर्व फरवरी 2020 में पूर्ण हुई है. दिसंबर 2017 में आयोजित किये गये अभियोग्यता व बुध्दिमत्ता जांच परीक्षा के अंकों के आधार पर पवित्र प्रणाली के माध्यम से करीबन 12 हजार 70 शिक्षक सेवक पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है.

Related Articles

Back to top button