प्रतिनिधि/ दि.२५ नागपुर– जीएसटी महासंचालनालय के गुप्तचर विभाग ने गुरुवार को शहर के एक देशी शराब निर्माता के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में व्यवसायी ने करीब ३.१५ करोड रुपए जीएसटी की चोरी करने की बात उजागर हुई. जीएसटी महासंचालनालय के नागपुर विभागीय कार्यालय व्दारा यह कार्रवाई की गई. कुछ दिन पूर्व तम्बाकु निर्माता व्यवसायी के खिलाफ भी करोडों रुपए जीएसटी चोरी के संदेह पर कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई में संबंधित व्यवसायी नागपुर, भंडारा और नाशिक स्थित कार्यालय पर एक ही वक्त में छापा मारा गया. कार्रवाई के दौरान संबंधित व्यवसायी ने जीएसटी से बचने के लिए इनपुट टै्नस के्रडिट, इसी तरह माल की खरीदी व बिक्री करते समय लगने वाले गलत दस्तावेज प्रस्तुत कर विभाग को गुमराह करने का प्रयास किया, ऐसा स्पष्ट हुआ है. इस व्यवसायी ने करीब १.३४ रुपए इनपुट का क्रेडिट लिया था. मगर ऐसा करते समय उसके लिए जरुरी विवरण को ठिक ढंग से प्रस्तुत नहीं किया. इस बीच विभाग ने इसके करीब १.२८ करोड रुपए तत्काल वसूल किये. इसके साथ ही माल की खरीदी करते समय नहीं दिए ७.१८ लाख की जीएसटी भी कार्रवाई के समय वसूल की. जांच के दौरान और एक उत्पादन की खरीदी करते समय व्यवसायी ने २४.७३ लाख रुपए की जीएसटी चोरी करने का मामला सामने आया है. इसी तरह अन्य टै्नस पात्र उत्पादन के १.५० करोड रुपए की चोरी करने के साथ ही इस लेन-देन का पंजीयन आर्थिक वर्ष के तालेबंद में दिखाया नहीं, इसके कारण इस तरह व्यवसायी ने कुल १३.१६ करोड रुपए जीएसटी चोरी करने की बात जांच में उजागर हुई है.