परली/ दि. 14- भाजपा नेता पंकजा मुंडे जिस वैद्यनाथ सहकारी चीनी कारखाने की अध्यक्ष है, उस पर गुरूवार को जीएसटी विभाग ने छापा मारा. पुराने व्यवहार की जांच की. काफी प्रमाण में दस्तावेज जप्त कर ले गए. इस कार्रवाई के कारण राजनीतिक हलकों में बडी चर्चा शुरू हो गई है. उधर पंकजा मुंडे ने कहा कि जांच के लिए आए दल के साथ पूर्ण सहकार्य किया गया. जबकि विभाग का कहना है कि चीनी मिल पर 12 करोड़ टैक्स बकाया है.
वैद्यनाथ कारखाने पर यूनियन बैंक का कर्ज है. गत जनवरी से वह बंद पडा है. फिलहाल सुरक्षा कर्मचारी को छोडकर कारखाने में कोई भी कर्मचारी कार्यरत नहीं है. जीएसटी के 10 अधिकारी और कर्मचारी गुरूवार सुबह 10 बजे पांगरी स्थित चीनी मिल के दफ्तर पर पहुंचे. उन्होंने ताला खोलने लगाया. फिर इस टीम ने कार्यालय के कागजात की पडताल की.
* क्या कहा पंकजा ने
पिछले 6-7 वर्ष से कारखाना घाटे में है. उसका चुनाव भी गत तीन वर्षो से टल रहा है. आर्थिक दिक्कत के कारण कारखाना बंद है. जीएसटी टीम को कागजात उपलब्ध कर दिए हैं. कारखाने में कुछ कर्ज चुकाया भी है. हमने कुछ चीनी मिल संचालकों के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह से कुछ दिन पहले भेंट की थी. उन्हें आर्थिक अवस्था खराब होने के कारण चीनी मिलों की मदद के लिए कहा था.