महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिर्डी में साई मंदिर के कलश पर लगाई गई गुढी

शिर्डी/दि.22 – स्थानीय साईबाबा मंदिर में आज चैत्र शुद्ध प्रतिपदा यानि हिंदू नववर्ष के अवसर पर भव्य गुढी स्थापित की गई. इस गुढी का विधिवत पूजन करते हुए इसे मंदिर के कलश पर स्थापित किया गया है. साथ ही हिंदू नववर्ष का स्वागत करने हेतु साईबाबा पर आस्था व श्रद्धा रखने वाले अनेकों भाविक श्रद्धालू भी आज शिर्डी स्थित साई मंदिर पहुंचे है. जहां पर सर्वधर्म समभाव का संदेश देने वाले साईबाबा के मंदिर में प्रत्येक धार्मिक पर्व एवं तैयार को बडे आनंद के साथ मनाया जाता है. आज साई मंदिर पर भव्य गुढी स्थापित करने के साथ ही साईबाबा की मूर्ति को विविध आभूषणों के साथ ही शक्कर की गांठी से बनी माला भी पहनाई गई है.

Back to top button