छात्रों को आर्किटेक्चर क्षेत्र में अवसर संबंधी मार्गदर्शन
पोटे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में करियर गाईडन्स व कौन्सिलिंग कार्यक्रम

अमरावती/दि.3-पी. आर. पोटे पाटील कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर और द इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनीअर्स (इंडिया), अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में हालही में करियर गाईडन्स व कौन्सिलिंग इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों और अभिभावकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. प्रस्तावना में कॉलेज के प्राचार्य आर्किटेक्ट संजय देशमुख ने संस्था के वार्षिक उपक्रमों का जायजा लिया. हर साल करियर कौन्सिलिंग प्रोग्राम आयोजित कर भविष्य की दृष्टि से सभी शैक्षणिक अवसरों की जानकारी छात्रों तक पहुंचे और उन्हें योग्य मार्गदर्शन मिलें, यह हमारा मुख्य उद्देश्य है, ऐसा उन्होंने बताया.
इस समय दसवीं व बारहवीं के बाद उपलब्ध सभी शैक्षणिक अवसरों के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया गया. तथा आर्किटेक्चर अभ्यासक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई. जिसमें डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर, डिप्लोमा इन इंटेरियर डिझाईन तथा बी. आर्च. (पदवी) की जानकारी दी गई. बी. आर्च. अभ्यासक्रम के लिए बारहवीं उत्तीर्ण व नाटा परीक्षा अनिवार्य होने की जानकारी आर्किटेक्ट स्नेहल विधले ने दी. प्रमुख अतिथि आर्किटेक्ट सतीश देशमुख ने अपने अनुभवों पर आधारित विचार रखे. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष डॉ. प्रीति तट्टे उपस्थित थी. उन्होंने छात्रों को करियर चयन करते समय केवल अपनी रूचि, क्षमता, व कला का विचार करना बेहद जरूरी है, ऐसा कहा. फुलोर अकॅडमी के संचालक प्रा. पीयूष जोशी ने नई शैक्षणिक नीति के बारे में जानकारी दी. तथा इंजिनियर राम विघे ने द इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनीअर्स (इंडिया), अमरावती शाखा की कार्यपद्धती व उनके कार्यों के विविध पहलुओं की के बारे में बताया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन आर्किटेक्ट तृप्ती भामकर ने किया. इस अवसर पर विद्यार्थी, पालक, विविध शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षक व प्राध्यापक बडी संख्या में उपस्थित थे. आर्किटेक्चर विषय संबंधित अधिक जानकारी के लिए प्रा. सचिन हजारे से (मो. 9975452239) संपर्क करने का आह्वान महाविद्यालय की ओर से किया गया है.