देश दुनियामहाराष्ट्र

5100 पोस्टकार्ड का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय रेलवे का अनोखा उपक्रम

* मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में हुआ कार्यक्रम
अमरावती/दि.29– मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में यह कार्यक्रम हुआ. जहां चलनेवाले कदमो की आवाज में ट्रेन की घोषणा और कडी धूप में भारत में पोस्टकार्ड सहित बनाए गए विश्व के सबसे बडे वाक्य (शब्द) के लिए एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रस्थापित कर चीन को पीछे छोड दिया गया.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, युनेस्को विश्व पौराणिक स्थल और मध्य रेलवे का मुख्यालय जो देश के सर्वाधिक छायाचित्र निकालनेवाली ऐतिहासिक वर्किंग हेरीटेज रचना है. अब पोस्टकार्ड सहित तैयार किए विश्व के सबसे बडे वाक्य के लिए नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का अविभाज्य भाग है. वाक्यांश तैयार करने के लिए 5100 पोस्टकार्ड सहित नए रिकॉर्ड स्थापित किए गए. ‘सब में राम… शाश्वत श्री रामा’ 52 समर्पित स्वयंसेवको का सहभाग रहे इन प्रयासो को 9 घंटे 30 मिनट लगे. पिछला रिकॉर्ड शांघाय के फ्रिसलैंड कॅम्पिना (चीन) के पास था. 22 सितंबर 2021 को 1352 पोस्टकार्ड का इस्तेमाल कर एक वाक्य तैयार किया था और 20 लोगों के साथ उसे पूर्ण करने के लिए 16 घंटे लगे थे. यह रिकॉर्ड तैयार करनेवाला कार्यक्रम भारतीय संस्कृति, कला और साहित्य के लिए बडे उत्सव की मालिका का एक भाग है. इस सप्ताह में मुंबई में एक भव्य और सर्वसमावेशक उत्सव का समावेश हुआ. भारतीय रेलवे और अन्य संस्थाओं द्वारा समर्थित तीन दिवसीय महोत्सव में भारत और विदेश के विख्यात साहित्यिक, कलाकार और मान्यवरों के सहभाग सहित साहित्यिक परिसंवाद, दृश्य कला और परफॉर्मिंग आर्टस् प्रस्तुत होगे. यह पर्व भारत के समृद्ध, सांस्कृतिक स्थलों का जतन करने का और समकालिन संदर्भ में भावी पीढी के सामने प्रस्तुत करने का अनोखा प्रयास दर्शाता है. इस बाबत भारतीय रेलवे को इसका एक भाग रहने का अभिमान है, ऐसा प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है.

Related Articles

Back to top button