गुरुदेव युवासंघ ने तुकडोजी महाराज जयंती सोत्साह मनाई
स्कूली बच्चों को स्कूली सामग्री का वितरण

यवतमाल /दि.1– आज नेर तहसील के अजंती पारधी बेड़ा में संत तुकडोजी महाराज की जयंती मनाई गई. इसमें बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई. सभी बच्चों ने संत तुकडोजी महाराज की जयंती मनाई और आनंद लिया तथा संत तुकडोजी महाराज का महत्व उन्हें बताया गया. इस अवसर पर गुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम ने संत तुकडोजी महाराज के विचारों का मार्गदर्शन किया और पारधी समाज के बच्चों को संत तुकडोजी महाराज के विचारों से अवगत कराया. अजंती गांव में दूसरी बार संत तुकडोजी महाराज की जयंती मनाई गयी.
मनोज गेडाम ने कहा कि, वे अजंती गांव के पारधी समुदाय के 56 परिवारों को सही सुविधाएं दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और पारधी समुदाय के बच्चों को अच्छी शिक्षा पाने का अधिकार दिलाएंगे. कार्यक्रम की जानकारी अध्यक्ष मनोज गेडाम ने दी. इस अवसर पर अजंती के ग्रामीणों ने गुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम का सत्कार किया. इस अवसर पर बबन पवार खजेरी भोसले, चंदू राठोड़, नितेश पवार सहित पारधी समाज के नागरिक उपस्थित थे.