राज्य में एक साल में 150 करोड रुपए का गुटखा जब्त

मुंबई /दि.22– राज्य में पिछले एक साल में 150 करोड रुपए का गुटखा जब्त किये जाने की जानकारी गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने शुक्रवार को विधानसभा में दी.
मुंबई के चांदीवली विधानसभा क्षेत्र में भारी मात्रा में गुटखा तथा मादक पदार्थ बिक्री होने बाबत विधायक दिलीप लांडे ने ध्यानाकर्षण प्रश्न रखा था. राज्य में पाबंदी रहते हुए गुटखा सभी तरफ उपलब्ध है. गुजरात मार्ग से महाराष्ट्र में गुटखा आते समय कार्रवाई नहीं होती. पुलिस ने दिल पर लिया तो गुटखे की एक भी पुडी बिक्री नहीं होगी, फिर भी विदर्भ, मराठवाडा में गुटखा मिलता है, ऐसा मुद्दा कांग्रेस के विधि मंडल के विपक्ष में था. विजय वडेट्टीवार ने उपस्थित किया. गुटखा बाबत कार्रवाई करने का अधिकार अन्न व औषण प्रशासन विभाग को है. इस विभाग ने अन्न विभाग की कमी है. लेकिन दो माह में यह नियुक्ति की जाएगी और गुटखा बिक्री पर कार्रवाई बढेगी. गुटखा बाबत व्यापारी, विक्रेता पर कडी कार्रवाई की जाएगी, ऐसा मंत्री कदम ने कहा.