बुलढाणामहाराष्ट्र

मलकापुर में 63 लाख रुपए का गुटखा पकडा

85.36 लाख रुपए का माल जब्त

* मलकापुर शहर पुलिस की कार्रवाई
बुलढाणा /दि. 9– शासन द्वारा प्रतिबंधित किए गए अवैध गुटखे का यातायात करनेवाला कंटेनर शहर पुलिस ने पकडकर 85 लाख 36 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया. यह कार्रवाई राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर होटल यादगार के निकट शनिवार 7 दिसंबर को की गई. पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
राष्ट्रीय महामार्ग से भुसावल की तरफ एक कंटेनर में प्रतिबंधित अवैध गुटखा जाता रहने की गोपनीय जानकारी मलकापुर शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार गणेश गिरी को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर उपनिरीक्षक गजानन कोलसे, अमलदार श्याम कपले, दिलीप रोकडे, आनंद माने, शेख आसीफ, योगेश तायडे, संतोष कुमावत, नवल राठोड ने 7 दिसंबर को दोपहर में होटल यादगार के निकट नाकाबंदी कर आरजे 02-जीसी-5419 क्रमांक का संदिग्ध कंटेनर रोका. चालक से पूछताछ करने पर उसने टालमटोल जवाब दिया. कंटेनर के पिछले दरवाजे पर सील रहने से कंटेनर पुलिस स्टेशन लाया गया. अन्न व औषधी प्रशासन विभाग के अधिकारी व दो शासकीय पंचो के समक्ष इस कंटेनर का सील तोडकर जांच किए जाने पर उसमें पानमसाला और सुगंधित जाफरानी जर्दा करीबन 63 लाख 36 हजार रुपए का माल बरामद हुआ. इस प्रकरण में अन्न व सुरक्षा अधिकारी गुलाबसिंग वसावे की शिकायत पर मलकापुर शहर पुलिस ने कंटेनर चालक हरियाणा निवासी शहीद रहेमत (37) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से 63 लाख 36 हजार रुपए का गुटखा और 22 लाख रुपए मूल्य का कंटेनर सहित कुल 85 लाख 36 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है.

Back to top button