शेगांव तहसील में सिर के बाल गिरना गेहूं और पानी से नहीं
रिपोर्ट आने के बाद ही होगा स्पष्ट

* विधायक तांबे के सवाल पर राज्यमंत्री मेघना बोर्डीकर की विधान परिषद में जानकारी
मुंबई /दि.21- बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील में नागरिकों के सिर के बाल गिरने की घटना यह पानी अथवा गेहूं के सेलेनियम के कारण होने की बात अब तक स्पष्ट नहीं हुई है. इस बाबत आईसीएमआर की रिपोर्ट आने के बाद ही यह बात स्पष्ट होगी. उसके बाद ही शासन की तरफ से इस पर उपाय योजना की जाएगी, ऐसी जानकारी स्वास्थ्य राज्यमंत्री मेघना बोर्डीकर ने विधान परिषद में दी. 18 मार्च से नई कोई भी घटना घटित नहीं हुई है, ऐसा बोर्डीकर ने कहा. इस घटना को तीन महिने होने के बावजूद अब तक आईसीएमआर की तरफ से रिपोर्ट न आने से सदस्यों ने नाराजी व्यक्त की है.
बुलढाणा जिले के शेगांव तहसील के बोंडगांव, कालवड, कठोरा, भोनागांव, हिंगणा वैजनाथ, घुई आदि गांव में सिर के बाल गिरने के प्रकरण प्रकाश में आने से यह मुद्दा विपक्ष विधायक सत्यजीत तांबे, विक्रम काले, किशोर दराडे ने आपातकालीन चर्चा के जरिए उपस्थित किया था. यह समस्या गंभीर है. इस गांव के युवकों के रिश्ते भी नहीं हो रहे है. पंजाब-हरियाणा के गेहूं के सेलेनियम के कारण अथवा पानी के कारण बाल गिरने का रोग फैलने का दावा तांबे ने किया था.