* तीन आरोपियों ने सपासप चलाए चायना चाकू
* लाइब्रेरी चौक की घटना, जांच जारी
अमरावती/दि.2– स्थानीय फ्रेजरपुरा परिसर के लाइब्रेरी चौक स्थित मनपा शाला क्रमांक-6 के पास कुत्ता भौंकने पर एक महिला द्वारा टोके जाने से चिढकर तीन लोगों ने महिला व उसकी सास के साथ अश्लील गालीगलौज करते हुए महिला के पति पर चायना चाकू व ईट से वार कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. नववर्ष की पूर्व संध्या पर फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हाफ मर्डर की इस घटना के चलते परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त रहा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज दोपहर 1.30 बजे के आसपास लाइब्रेरी चौक में रहने वाले खुशाल अनिल तायडे नामक व्यक्ति का पालतू कुत्ता शिकायतकर्ता महिला पर जोर-जोर से भौंक रहा था. जिसके चलते उक्त महिला ने खुशाल तायडे से अपने कुत्ते को संभालने के लिए कहा. तो खुशाल तायडे ने कुत्तें को नियंत्रित करने की बजाय शिकायतकर्ता महिला व उसकी सास के साथ अश्लील गलीगलौज की तथा गलत नियत से उसका हाथ भी पकडा. जिसके चलते उक्त महिला ने फोन करते हुए अपने पति संतोष भिमले को मौके पर बुलाया. जिसके बाद संतोष भिमले ने वहां पहुंचकर खुशाल तायडे को समझाने का प्रयास किया. तब तक खुशाल तायडे के भय्यु आरके व आकाश ग्यादेपाक नामक दो दोस्त भी वहां पहुंच गये थे और तीनों आरोपियों ने संतोष भिमले के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट करनी शुरु कर दी. इसी समय खुशाल तायडे ने चायना चाकू निकालकर संतोष भिमले के दाये कंधे, गले के बाये हिस्से और सिर पर सपासप वार किये तथा भय्यु आरके ने संतोष भिमले के पीठ और सीर पर ईट मारी. वहीं आकाश ग्यादेपाक ने संतोष भिमले की लात-घुसों से पिटाई की.
इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 74, 296, 115 (2) तथा 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.