महाराष्ट्र
12 वीं परीक्षा के लिए अब हॉल टिकट ऑनलाइन उपलब्ध
मुंबई /दि. 11– शिक्षण मंडल द्वारा उच्च माध्यमिक शाला, कनिष्ठ महाविद्यालयों को फरवरी-मार्च 2025 की 12 वीं की परीक्षा का हॉल टिकट शुक्रवार से ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है. विद्यार्थी यह मंडल की अधिकृत वेबसाईट पर देख सकते है. शाला, महाविद्यालय द्वारा यह हॉल टिकट विद्यार्थियों निशुल्क प्रिंट कर देने कहा गया है. उस पर मुख्याध्यापक और प्राचार्य द्वारा हस्ताक्षर किए जाने चाहिए. जिन आवेदन पत्रों को ‘पेड’ ऐसा स्टेटस प्राप्त हुआ है, उन्हीं के हॉल टिकट ‘पेड स्टेटस एडमिट कार्ड’ इस पर्याय के तौर पर उपलब्ध होगे.