महाराष्ट्र

आ गया हापूस आम…, रत्नागिरी तहसील से आम की पहली पेटी रवाना

जल्द आम लोगों को भी इस मीठे फल का स्वाद चखने मिलेगा

रत्नागिरी/दि.16– कोकण का राजा कहों अथवा फलों का राजा, एक ही नाम सामने आता है, वह यानी आम. खाने वालो की पहली पसंद हापूस आम को रहती है. अब इस आम के शौकिनों के लिए एक अच्छी खबर है. रत्नागिरी तहसील से हापूस आम मी पहली पेटी रवाना हुई है. इस कारण जल्द ही आम के शौकिनों को अपने पसंदीदा फल का स्वाद चखने मिल सकता है.

रत्नागिरी के गणेशगुले ग्राम के किसान दीपक शिंदे के बगीचे के आम की पेटी रवाना हुई है. हापूस आम की यह पेटी अहमदाबाद के मार्केट में विक्री के लिए पहुंच गई है. इस पेटी के 25 हजार रुपए से अधिक के भाव मिलने की संभावना है. बदलते वातावरण पर मात करते हुए कडी मेहनत किए जाने से आम की अच्छी फसल किसान के हाथ लगी है.

Back to top button