स्व.विनायकराव इंगले के प्रथम श्राद्ध निमित्त हरी कीर्तन

दर्यापुर/दि.2– कोकर्डा परिसर के सुपरिचित व्यक्तित्व व महादेव पुरी संस्थान के सचिव स्व. डॉ.विनायकराव पाटिल इंगले का 21 मार्च 2023 को निधन हो गया. उनके प्रथम श्राद्ध वर्ष निमित्त श्री हरिकीर्तन पवन महाराज चराटे की अमृतवाणी में हरिकीर्तन संपन्न हुआ.
इस समय उपस्थितों ने स्व.विनायकराव इंगले को श्रद्धांजलि अर्पित की.