अमरावतीमहाराष्ट्र

हसनान चौधरी ने अमरावती का नाम किया रोशन

अमरावती/दि.26-खादीमाने उम्मत महाराष्ट्र की ओर से 27 जिलों में सीरत उन नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का प्रोग्राम लिया गया था. जिसमें 5000 बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें अमरावती जिले से 960 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. जिसमें से दो विद्यार्थी स्टेट लेवल पर चुने गए और 18 विद्यार्थी अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कामयाब हुए. इनमें से अमरावती जिले के मनपा शाला क्रमांक 5 फ्रेजरपुरा स्कूल के कक्षा पांचवी के छात्र हससान रमजान चौधरी ने ग्रुप ए से पूरे अमरावती जिले में प्रथम स्थान हासिल किया और पूरे अमरावती में अपने शाला और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया. हसनान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के सभी शिक्षकों और खास कर कक्षाध्यापिका कायनात खान अयूब खान कोे दिया. पुरस्कार वितरण समारोह स्थानीय मनपा स्कूल नंबर 8 जमील कालोनी में किया गया. जिसमें हसनान की हौसला अफजाई के लिए उसे मेडल ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से नवाजा गया. इस मौके पर मनपा के शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, आबिद खान (महाराष्ट्र अध्यक्ष)नांदेड़ और उनके सभी साथी और स्कूल निरीक्षक वाहिद खान, विषय तज्ञ निजामुद्दीन काजी सहित मुख्याध्यापक जफरुल्लाह खान मौजूद थे.

Back to top button