महाराष्ट्र

हिम्मत है तो जावेद अख्तर को पकडो

राम कदम ने दी शिवसेना को चुनौती

मुुंबई/दि.6 – ख्यातनाम कवि व लेखक जावेद अख्तर द्वारा तालिबान व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर दिये गये वक्तव्य से देश में राजनीतिक वातावरण गरमाया हुआ है और शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय के जरिये जावेद अख्तर की भूमिका योग्य नहीं रहने की बात कही. जिस पर भाजपा के विधायक राम कदम ने चुनौती दी है कि, यदि शिवसेना को जावेद अख्तर का बयान योग्य नहीं लगता है, तो शिवसेना द्वारा अब तक जावेद अख्तर को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है.
इस बारे में ट्विट करते हुए विधायक राम कदम ने कहा कि, भाजपा की ओर से 24 घंटे पहले जावेद अख्तर के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है. इस समय राज्य में खुद शिवसेना सत्ता में है और शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री है. वहीं खुद शिवसेना के मुखपत्र द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि, जावेद अख्तर का बयान बिल्कुल भी उचित नहीं है, तो शिवसेना द्वारा जावेद अख्तर को गिरफ्तार करने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाई जा रही. साथ ही विधायक राम कदम ने यह भी कहा कि, जावेद अख्तर को अपने बेतुके बयान के लिए माफी मांगनी होगी, अन्यथा उन्हें चाहिए कि वे एक बार अफगानिस्तान जाकर वहां पर तालिबानियों का व्यवहार देखकर आये.

Related Articles

Back to top button