
* 5 वर्षो में पहली बार गायों के दाम आधे
मुंबई /दि.11– प्रदेश में किसानों के सामने चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. फसलों के दाम अपेक्षित नहीं मिल पा रहे. जिससे खेतीबाडी घाटे का सौदा हो जाने की शिकायत अधिकांश कृषक करते हैं. उनके पूरक व्यवसाय दूधारू पशुओं के दाम भी दिनों दिन कम हो जाने का दावा एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया कि गायों के दाम 5 वर्षो की तुलना में आधे हो गये हैं. इसके लिए जानकारों ने जर्सी गाय पालन में किसानों की अनिच्छा को जिम्मेदार बतलाया.
प्रदेश में नगर जिले के लोणी, कोपरगांव, सोलापुर के सांगोला, अकलूज, मोड निंब, पुणे के बारामती, लातूर के मुरूड, संभाजी नगर के पाचोर, बीड के आष्टी, सातारा के म्हसवड आदि भागों में पशु बाजार प्रसिध्द है. वहां प्रति सप्ताह करोडों रूपए के दुधारू पशु की खरीदी विक्री होती है.
ग्रीष्मकाल तेज हो गया है. जिससे चारे की बढती कीमतों और कमी के कारण पशु पालन मुश्किल हो गया है. किसानों का गौपालन के प्रति रूझान कम हुआ है. पशुधन व्यापारी भाउसाहब चव्हाण ने बताया कि बडी संख्या में विक्री के लिए गाय बाजार में लायी जा रही है. अपेक्षित खरीदार न होने से गायों के दाम तुलना में सर्वाधिक घटे हैं.
दूध दरें कम, खर्च निकलना मुश्किल
दूध की दरें पहले से कम हैं. जिसके कारण लागत निकलना मुश्किल हो गया है. जबकि जानवर के चारे के लिए प्रति किलो 5 रूपए खर्च करने पडते हैं. सर्की पेंड, मकई के भरड हेतु 25-30 रूपए देने पडते हैं. लोणी के शुभम तुपे ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दूधारू पशुओं पर उपचार का खर्च भी रहता है. तुलना में दूध कम मिलता है. इसलिए किसान पशुधन विक्री पर जोर दे रहे हैं.
* नहीं पालते जर्सी गाय
पशुधन व्यापारी भाउ साहब चव्हाण ने कहा कि जर्सी गाय की दूध देने की क्षमता अधिक होने से कुछ वर्षो पहले इस गाय के पालन का रूझान बढा था. अब किसान जर्सी गाय भी नहीं पालते. इसलिए पशु बाजार में गाय बेचने वाले काफी आ रहे हैं. उन्होंने गायों की जगह भेड बकरिया और भैस पालन पर जोर दिया है.
लोणी, सांगोला, मोडनिंब इस साप्ताहिक बाजार में जानवरों की औसत दर
पूर्व की दर जर्सी गाय (प्रतिशतनुसार) 50 हजार से डेढ लाख रू. तक
वर्तमान दर जर्सी गाय (प्रतिशतनुसार) 30 से 90 हजार तक
पूर्व की दर खिल्लार, गीर गाय 40 से 80 हजार तक
वर्तमान दर खिल्लार, गीर गाय 25 से 50 हजार तक
पूर्व की दर भैंस (पंढरपुरी, जाफरावादी, मुर्हा) 40 हजार से 1 लाख तक
वर्तमान दर भैंस (पंढरपुरी, जाफरावादी, मुर्हा) 25 से 70 तक
पूर्व की दर बैल (खेती के लिए) 50 हजार से 1 लाख तक
वर्तमान दर बैल (खेती के लिए) 30 से 70 हजार तक