हवाला रैकेट का पर्दाफाश
-
दो करोड से अधिक नगद जब्त
-
आठ से नौ लोगों को लिया हिरासत में
पुणे/दि.3 – अपराध शाखा यूनिट फोर व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को शिवाजी मार्ग पर स्थित दो इमारतों में छापामार कार्रवाई करते हुए हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया. इस कार्रवाई में दो करोड से अधिक नगदी जब्त की गई. इस हवाला रैकेट में बडी-बडी मछलियों का हाथ होने की जानकारी है.
पुलिसने इस मामले में आठ से नौ लोगों को हिरासत में लिया है. बुधवार की देर रात तक फरास खाना पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. खास बात यह है कि यह रैकेट परिमंडल पुलिस उपायुक्त एक फरास खाना व विश्रामबाग पुलिस थाने से चंद दूरी पर चलाया जा रहा था. पुलिस उपायुक्त प्रियंका नरनवरे, यूनिट फोर के पुलिस निरीक्षक रजनिश निर्मल और सहायक निरीक्षक अभिजित चौगुले के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई. यहां के मंत्री किशोर आकर्डे व गणेशकृपा बिल्डिंग शनिवार पेठ इन दो इमारतों पर छापामारकर आठ से नौ लोगों को पुलिस ने हिरातस में लिया. पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता को जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई के आदेश दिये गए थे. उपायुक्त नरनवरे ने बताया कि पुणे शहर अपराध शाखा और परिमंडल 1 की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई की है. हमें सूचना मिली थी कि इस रैकेट में कुछ लोग गैर कानून तरीके से नगदी रकम इकट्ठा कर रहे थे. यह रकम वे एक जगह से दूसरी जगह पहूंचा रहे थे. जिसके बाद एक ही समय पर चार कार्यालयों पर छापा मारा गया. इस रैकेट में अन्य लोग भी शामिल होने की संभावना पुलिस ने जताई हेेै.