भंडारा/दि.20- जिले की लाखनी नगर पंचायत के चुनाव में प्रदीप तितरमारे नामक प्रत्याशी ने कुल मतदाताओं में से 96 फीसद मतदाताओं के वोट प्राप्त करते हुए एकतरफा जीत हासिल करने के साथ ही समूचे राज्य में एक अलग इतिहास बना डाला है. चूंकि 96 फीसद वोट अकेले प्रदीप तितरमारे ने हासिल कर लिये, तो उसके खिलाफ चुनाव लडनेवाले सभी प्रतिस्पर्धी प्रत्याशियों का ‘सुपडा साफ’ हो गया है.
जानकारी के मुताबिक 18 वर्ष की आयु से सामाजिक कामों में सक्रिय प्रदीप तितरमारे अपने प्रभाग के सभी लोगों के सुख-दुख में दौडने हेतु तत्परता दिखाई जाती है और वे रात-बेरात भी जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु तैयार रहते है. कोविड संक्रमण काल के दौरान गरीबों को राशन उपलब्ध कराने सहित विद्युत के बकाया बिल भरने के लिए भी प्रदीप ने अपनी जेब से पैसा खर्च किया. उसके इसी मददगार रवैय्ये की वजह से वह समूचे लाखनी क्षेत्र में जबर्दस्त लोकप्रिय है. यहीं वजह है कि, नगर पंचायत के चुनाव में उसे एक तरफा वोट प्राप्त हुए है.