महाराष्ट्रयवतमाल

नीट का पेपर देकर आया और कर ली खुदकुशी

दिग्रस में वाकया

दिग्रस/दि.6– मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश हेतु आवश्यक नीट देकर आये छात्र ने परचा ठीक न होने की निराशा में घर में ही फांसी लगा ली. यह घटना यहां महेश नगर में रविवार आधी रात के बाद घटी. मृत छात्र का नाम लकी सुनील चव्हाण है.
19 बरस का लकी यवतमाल में नीट देने के लिए गया था. परीक्षा पश्चात शाम को दिग्रस लौटा. रिश्तेदारों का कहना है कि, पर्चा बिगड जाने से वह निराश था. फेल हो जाने और माता-पिता की अपेक्षा पूर्ण न कर पाने के अवसाद में उसने स्लैब के हुक को नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. दिग्रस पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया. पीएम के पश्चात पार्थिव परिजनों को दिया गया. लकी के पीछे माता-पिता और भाई ऐसा परिवार है.

Back to top button