महाराष्ट्रमुख्य समाचार

उन्हें औरंग्या की फिक्र

राणे का अजित पवार को ताना

मुंबई/ दि.5 – छत्रपति संभाजी महाराज स्वराज्य रक्षक है या धर्मवीर. इस बात को लेकर महाराष्ट्र में राजनीतिज्ञ एक-दूसरे पर वार कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के गत सप्ताह विधान सभा में बयान के बाद यह विवाद और बढ गया. पवार ने हालांकि अपने बयान पर कायम रहने की बात कही. वहीं अब भाजपा विधायक नीतेश राणे ने पवार को प्रत्युत्तर दिया है. पवार ने राणे के कद को लेकर टिप्पणी की थी. कहा था कि, बौने लोगों का क्या असली रहता है, कुछ कहने की जरुरत नहीं. उनकी उंचाई कितनी, उडान कितनी, उसपर वे क्यों उत्तर दें. मेरे पक्ष प्रवक्ता उन्हें उत्तर देंगे, मैं ऐसे लोगों के मुंह नहीं लगता.
पवार का यह बयान नीतेश राणे को चुभ गया लगता है. राणे ने ट्विट कर पवार पर पलटवार किया है. लघुशंका से बांध की उंचाई बढाने वाले धरणवीर ने भगवान व्दारा मुझे दी गई शरीरयष्टी पर बोलकर अपनी वैचारिक उंची का सबूत दे दिया है. इन्हें औरंग्या पर टिप्पणी सहन नहीं होती. इसलिए वे उनके चाचा छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने कभी भी नतमस्तक नहीं हुए. राणे के इस जवाब पर अब राकांपा नेता क्या कहते है, इसपर राजकीय हलकों की नजरे लगी है.

Back to top button