महाराष्ट्र

प्रदेश की 8 मेडिकल कॉलेज में हेल्थ एटीएम

60 प्रकार की जांच एक ही मशीन से

* रुग्णों की सुविधा हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग की सेवा
मुंबई/दि.17– नागपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और चंद्रपुर जीएमसी सहित प्रदेश की 8 चिकित्सा महाविद्यालयों में हेल्थ एटीएम मशीन शीघ्र स्थापित होगी. इन मशीनों से 60 प्रकार की टेस्ट हो सकती हैं. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगे 45 डिजीटल हेल्थ इंटीग्रेटेड कियोस्क अर्थात हेल्थ एटीएम लगाई जाएगी. इसके लिए 25 करोड 40 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं. जिसमें वाईफाई की सुविधा हैं. इसका उपयोग आसान हैं. मशीन से कुछ ही सेंकड में रुग्ण की रिपोर्ट प्राप्त होती हैं. जिससे उसका उपचार सहज और जल्दी आरंभ होता हैं.
यह जांच होगी फ्री
हेल्थ एटीएम बनने से मरीजों को अलग-अलग जांच के लिए भटकना नहीं पडेगा. इसमें निशुल्क बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कुल 60 जांच करा सकेंगे. बॉडी स्क्रीनिंग के लिए 16 तरह की जांच तत्काल हो सकेंगी. इसके माध्यम से रैपिड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था, डायबिटीज, कौलेस्ट्रोल, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, एचआईवी, ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल आदि जैसी जांच आसानी से कराई जा सकती हैं.
संबंधित डॉक्टर के पास भेजेंगे
कामा अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि इस एटीएम में सहायक के रुप में पैरामेडिकल स्टाफ होगा. टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को संबंधित विभाग के डॉक्टर के पास सीधे रेफर किया जाएगा. हर ओपीसी जरुरत के अनुसार ही मरीजों की कतार लगेंगी. ताकि डॉक्टर्स ज्यादा से ज्यादा मरीज देख सकेंगे.
इन अस्पतालों में लगाई जाएंगी मशीने
इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज नागपुर, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नागपुर, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, चंद्रपुर, सरकारी मेडिकल कॉलेज छ.संभाजी नगर, कामा एंड अलब्लेस अस्पताल, मुंबई, छ.प्रमिलाराजे सर्वोेपचार अस्पताल, कोल्हापुर, पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बारामती, ससून जनरल अस्पताल पुणे.

 

Related Articles

Back to top button